Tuesday , November 5 2024
Breaking News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें भारत सरकार के सहकारिता विभाग व राष्ट्रीय कृषि विकास निगम द्धारा नियुक्त मार्गदर्शक गैर सरकारी संस्था के स्त्रोत व्यक्ति हर्ष कुमार सिंह, अमित कुमार, आशुतोष झा और डॉक्टर हरदयाल सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा सेवानिवृत्त कृषिवाद विशेषज्ञ कुलदीप गुलेरिया और सुरेश वर्मा, सतपाल सिंह चौहान, सुरेश वर्मा, भूपेंद्र सिंह इत्यादि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मार्गदर्शक संस्था के समन्वयक हर्ष कुमार ने बताया कि भारत सरकार देश के सभी खंडों में किसान उत्पादक संगठन बना रही है। जिसके तहत धर्मपुर में भी एफ़पीओ स्वीकृत किया गया है और इसके लिए सरकार तीन साल में 33 लाख रुपये की वित्तिय सहायता प्रदान करेगी जिसकी पहली किस्त जारी हो चुकी है।

एफ़पीओ के प्रधान सुरेश पठानिया और सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले तीन महीने में संधोल, धर्मपुर, मण्डप और टिहरा में एफ़पीओ की कमेटियां गठित की जाएंगी और पांच सौ शेयरहोल्डर भर्ती किए जाएंगे। धर्मपुर में हल्दी पाउडर और गर्म मसाले आधारित, मोटे अनाज के क्लस्टर बनाने और उसकी प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। कोदरे को इकठ्ठा करके उसकी पिसाई करके लिफ्फबन्दी करके बिक्री की जाएगी। इसके अलावा गलगल, नींबू और अन्य मौसमी फलों जैसे हरड़, भेड़ा आंवला इत्यादि की प्रोसेसिंग करने की भी योजना तैयार की गई। एफ़पीओ सजाओपीपलु में खाद, बीज, कृषि उपकरण और नर्सरी वाले पौधे भी उपलब्ध करवाई जाएगी।भपेंद्र सिंह ने बताया कि अगले महीने राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम शिमला क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से पैक्स और महिला समूहों को एफ़पीओ के साथ फेडेरेट करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

About admin

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *