Breaking News

हित चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक यज्ञ का आयोजन किया गया

(कालका) हित चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अज्ञात एवं लावारिस शवों का दाह संस्कार पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है।आज उन आत्माओं की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कई सामाजिक एवं राजनीतिक लोग इस यज्ञ में आहुति डालने पहुंचे। आप नेता रंजीत उप्पल को भी विशेष तौर पर इस यज्ञ में आहुति डालने के लिए आमंत्रित किया गया। रंजीत उप्पल ने अपने संबोधन में हित चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हितेश पावा की जमकर तारीफ की और कहा कि हितेश पावा का यह प्रयास काबिले तारीफ है। इस प्रकार के महान कार्य करने से और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। पिछले 15 वर्षों से हितेश पावा लावारिस एवं अज्ञात शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं इतना ही नहीं उनकी अस्थियों को गंगा जल में प्रवाहित करने तक की पूरा प्रक्रिया हित चैरिटेबल संस्था के द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा की मेरा सहयोग एवं समर्थन हमेशा इनकी संस्था के साथ रहेगा। हवन यज्ञ में रोहतास आर्य, शमशेर चावला ,रमन अग्रवाल, आहूजा, पंजाबी सभा से महिंद्र कक्कड़ एवं उनके साथी,शशि ,उमा गौरव शर्मा ने इस पावन यज्ञ में आहुति डाली।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share