सोलन/ ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत , खींच रहा सेल्फी/ 20 मई
विश्वधरोहर कालका शिमला रेलवे मार्ग पर आज अलसुबह सैल्फी लेने के चक्कर में 25 वर्षीय युवक ने अपनी जान गंवा दी । घटना सुबह करीब साढे पांच बजे की है जब कालका से षिमला जा रही ट्रेन नम्बर 04543 में एक 25 वर्षीय राकेश कुमार निवासी वाराणसी उत्त्तर प्रदेश का सैल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन से पैर फिसलने के कारण पुलियां से करीब 20 से 25 फिट नीचे गिर गया। यह हादसा कुम्माहरटीऔर बडोग टनल से पहले हुआ । जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। उसे वहां से ट्रेन से ही सोलन रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से एंबुलेंस की मदद से उसे क्षेंत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया । जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है आगामी कार्यवाही जारी है।
मृतक के भाई संजीव ने बताया कि वह वारणासी से शिमला घुमने जा रहे थे इसी दौरान सैल्फी लेते हुए उनका भाई राकेश कुमार ट्रैन से गिर गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया । सिर में चोट लगने के चलते मौत हो गई है।
