(रितेश चौहान)- तनिहार पंचायत के तनिहार गांव में रास्ते में ढा़क से गिरने से एक युवक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात संतोष कुमार (35 )पुत्र कश्मीर सिंह देर रात ड्यूटी के बाद घर जा रहा था ।वह पीएनबी मेटलाइफ हमीरपुर में कार्यरत था । घर पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर संतोष कुमार ने अपने परिजनों से बात की कि वह थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाएगा ,लेकिन जब अधिक समय हो गया और संतोष कुमार घर नहीं पहुंचा तो घर वाले चिंतित हो गए। परिजनों द्वारा उसे ढूंढने के लिए रास्ते की ओर निकल पड़े । थोड़ी ही दूरी पर उन्होंने देखा कि संतोष कुमार ढा़क से गिरकर अचेत पड़ा था उन्होंने तुरंत आसपास वालों को बताया और 108 को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची ,जिसके चलते वे उसे अपनी गाड़ी से ही सिविल अस्पताल सरकाघाट ले गए ।
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक अपने पीछे पत्नी एक बेटा व एक बेटी छोड़ गए। पुलिस चौकी टीहरा के प्रभारी नीलम कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना का पता चलते क्षेत्र में शोक की लहर है ।इस घटना पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर पंचायत प्रधान पूर्णचंद्र उप प्रधान पवन ठाकुर ,पूर्व प्रधान प्रभास राणा ,विजय कुमार ,प्रेम सिंह प्रीथिपाल ,बीडीसी उपाध्यक्ष देवराज ठाकुर वरिष्ठ नागरिक महेंद्र सिंह पठानिया सहित कई लोगों ने इस युवा के निधन पर शोक जताया है व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घटना की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट कुलदीप सिंह ने की।