Breaking News

बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत

(विपन मेहरा)- पटियाला में बीती रात पटियाला के सूर्या होटल के नजदीक सड़क के ऊपर हुआ भयानक सड़क हादसा एक नौजवान की हुई, मौके पर मौत दोषी मृतक का सिर लेकर हुए फरार. पटियाला के शौर्य होटल के नजदीक देर रात हुआ भयानक सड़क हादसा एक नौजवान की हुई मौत दोषी मृतक का सिर लेकर हुए फरार परिवारिक मेंबरों का इल्जाम पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई दोषी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर वही बता दें कि यह हादसा वीरवार की रात 12:00 का है जब नवदीप कुमार नाम का व्यक्ति नाभा रोड से काम लगाकर वापस आ रहा था साइकिल पर जहां पर दो गाड़ियां आपस में दौड़ लगा रही थी और सबसे पहले स्कॉर्पियो गाड़ी वाले ने उसको टक्कर मारी और दूसरी बोलेरो गाड़ी वाले ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।

जिसके कारण उसकी मौत हो गई नवदीप की उम्र 42 साल के करीब है और उसके दो बच्चे हैं एक लड़की और एक लड़का फिलहाल परिवारिक मेंबरों ने गाड़ी को ढूंढ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया है और सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आ चुकी है जिसमें दोषी मृतक का सिर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं पुलिस की तरफ से दोषियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया जिसके रोशनी अभी परिवार के मेंबरों ने पटियाला के बस स्टैंड चौक में धरना लगाया और पुलिस के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया परिवारिक मेंबरों का कहना है कि जिन लड़कों ने नवदीप की गाड़ी चढ़ा कर हत्या की है वह विदेश के रहने वाले हैं उनका पासपोर्ट जप्त किया जाए और उन्हें जेल में भेजा जाए।

About vira

Check Also

रिश्वत केआरोप में पकड़े गए हिसार व पंचकूला के दो पटवारि-करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो

करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पांच लाख रूपए की रिश्वत के आरोप में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share