(दौलत चौहान)- हिमाचल में कांगड़ा जिले के देहरा-रानीताल रोड पर पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो गाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर होने से ये हादसा हुआ। हादसा नाग मंदिर के पास हुआ है। मृतक की पहचान सन्नी (25) निवासी दरकाटा के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
