Breaking News
Hansi News

Hisar News: हांसी में एक युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

हरियाणा के हिसार जिले से हांसी गाँव पुट्ठी में एक 35 वर्षिय युवक की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव पुट्ठी गांव के देवाण पाना के दरवाजे के पास मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बस थाना प्रभारी मनदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है जो खेतों में ढाणी बनाकर रहता था और खेती-बाड़ी का काम करता था। मृतक के चाचा वीरेंद्र ने बताया कि कल रात को किसी अज्ञात ने कुलदीप को फोन कर अपने पास बुलाया वह ढाणी के खेतों से आ गया था। उसके बाद आज सुबह करीब 6 बजे उनको सूचना मिली कि गांव के देवाण पाना के दरवाजे के पास उसका भाई कुलदीप मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे तो कुलदीप के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे और उसका काफी खून निकला हुआ था। उसके भाई कुलदीप की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोट मारकर हत्या कर दी है।

उन्होंने पुलिस से आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वही बास थाना के प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि गांव पुट्ठी में सुबह गांव के दरवाजे के पास शव मिलने की सूचना आई थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं।

About ANV News

Check Also

Haryana News

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड के देवगढ़ स्थित एम्स से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share