एंटी नारकोटिक सेल की टीम का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में एनसी की टीम ने 15 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार ये लंबे समय से नशा तस्करी का काम कर रहा था।टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इसकी प्रॉपर्टी की भी जांच की जाएगी।ए एनसी और रणजीत पुर पुलिस चौंकी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इसे काबू किया।एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर शेरगढ़ गांव के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान बिलासपुर शेरगढ़ निवासी विपिन उर्फ़ लीलू नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था।
