Breaking News

15 ग्राम हीरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

एंटी नारकोटिक सेल की टीम का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में एनसी की टीम ने 15 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार ये लंबे समय से नशा तस्करी का काम कर रहा था।टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इसकी प्रॉपर्टी की भी जांच की जाएगी।ए एनसी और रणजीत पुर पुलिस चौंकी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इसे काबू किया।एंटी नारकोटिक्स सेल के  इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर शेरगढ़ गांव के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान बिलासपुर शेरगढ़ निवासी विपिन उर्फ़ लीलू  नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share