Breaking News

आम आदमी पार्टी ने मोदी अडानी का पुतला दहन किया

आम आदमी पार्टी के दिशा निर्देशों अनुसार एवं वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा की अगुवाई में जिला पंचकूला में मोदी अडानी महा घोटाला को लेकर विरोध मार्च एवं पुतला दहन किया गया। इस प्रदर्शन में जमकर प्रधानमंत्री मोदी विरोधी नारे लगाए गए। जानकारी देते हुए कालका से आप नेता रंजीत उप्पल ने बताया कि मोदी अडानी ने मिलकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। पहले फर्जी तरीके से शेयर की कीमत बढ़ाई उसके बाद मिली भगत से शेयर गिरवी रखकर बैंक से भारी-भरकम लोन लिया। विदेशी सर्वे कंपनी हिंडनबर्ग ने 2 वर्ष मेहनत करके इस घोटाले को उजागर किया।

यह सब कार्यवाही प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे चल रही थी, उन्होंने नहीं रोका इससे साफ जाहिर है कि यह महा घोटाला प्रधानमंत्री मोदी की अनुमति से ही संभव हो सका।अदानी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के नजदीकी होने का पूरा पूरा फायदा उठाया। इसलिए आम आदमी पार्टी जागरूकता के लिए आज सड़कों पर है,और जनता को जागरूक कर रही है।इसी कड़ी के चलते मोदी अदानी का पुतला जलाया गया। रंजीत उप्पल के साथ इस वक्तव्य के दौरान राज कौर गिल,ईश्वर सिंह, राकेश शुक्ला, कैप्टन अमरजीत सिंह, विश्वनाथ पंडित, स्वर्ण पाल सिंह,ओम कैंत, सिंपी चौधरी, अशोक लुबाना,गुरदीप सिंह, फारुक नंबरदार, अंजू भौरिया, अशोक लबाना, फारूक नंबरदार, गुरदीप सिंह खेड़ा , सोनी करणपुर, बलविंदर पंच मौजूद रहे।

About vira

Check Also

जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक स्थल पर आज सफाई अभियान चलाया गया

प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार आज स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share