आम आदमी पार्टी के दिशा निर्देशों अनुसार एवं वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा की अगुवाई में जिला पंचकूला में मोदी अडानी महा घोटाला को लेकर विरोध मार्च एवं पुतला दहन किया गया। इस प्रदर्शन में जमकर प्रधानमंत्री मोदी विरोधी नारे लगाए गए। जानकारी देते हुए कालका से आप नेता रंजीत उप्पल ने बताया कि मोदी अडानी ने मिलकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। पहले फर्जी तरीके से शेयर की कीमत बढ़ाई उसके बाद मिली भगत से शेयर गिरवी रखकर बैंक से भारी-भरकम लोन लिया। विदेशी सर्वे कंपनी हिंडनबर्ग ने 2 वर्ष मेहनत करके इस घोटाले को उजागर किया।
यह सब कार्यवाही प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे चल रही थी, उन्होंने नहीं रोका इससे साफ जाहिर है कि यह महा घोटाला प्रधानमंत्री मोदी की अनुमति से ही संभव हो सका।अदानी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के नजदीकी होने का पूरा पूरा फायदा उठाया। इसलिए आम आदमी पार्टी जागरूकता के लिए आज सड़कों पर है,और जनता को जागरूक कर रही है।इसी कड़ी के चलते मोदी अदानी का पुतला जलाया गया। रंजीत उप्पल के साथ इस वक्तव्य के दौरान राज कौर गिल,ईश्वर सिंह, राकेश शुक्ला, कैप्टन अमरजीत सिंह, विश्वनाथ पंडित, स्वर्ण पाल सिंह,ओम कैंत, सिंपी चौधरी, अशोक लुबाना,गुरदीप सिंह, फारुक नंबरदार, अंजू भौरिया, अशोक लबाना, फारूक नंबरदार, गुरदीप सिंह खेड़ा , सोनी करणपुर, बलविंदर पंच मौजूद रहे।