Breaking News

बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी उतरी सड़कों पर

हरियाणा में रोजगार खत्म करने का सरकार पर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को झज्जर में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की खट्टर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता अश्वनी दूल्हेडा के नेतृत्व में झज्जर लघु सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन मां महिमा राष्ट्रपति के नाम भेजा। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए अश्वनी दूल्हेडा ने कहा कि चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश की जनता को 2 करोड़ सरकारी नौकरियां हर साल देने और प्रदेश की खट्टर सरकार ने 2 लाख हर साल नौकरियां देने की बात कही थी। लेकिन इन मुद्दों पर दोनों ही सरकार फेल हो चुकी हैं। आलम ये है कि हरियाणा में रोजगार खत्म होने की वजह से युवा वर्ग नशे और अपराध की और अग्रसर हो रहा है। युवा हमारा भविष्य है लेकिन वही भविष्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से पूरी तरह चौपट हो रहा है जिसके लिए मोदी और हरियाणा की खट्टर सरकार दोनों ही जिम्मेवार हैं। उन्होंने आम आदमी का भविष्य आम आदमी पार्टी को बताया और कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में आम आदमी की पार्टी की सरकार बनने पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

About ANV News

Check Also

Deepender Hooda

इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share