भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने बैठे पहलवानों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी द्वारा लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन कर बृजभूषण का पुतला फूंका गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा कि पानीपत की जिस धरती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुवात की गई थी। परंतु आज बीजेपी के सांसद ही महिलाओं का सम्मान के बजाय यौन शोषण कर रहे हैं ओलंपिक फेडरेशन के चेयर पर्सन ब्रिज भूषण शरण सिंह के ऊपर लगभग 1000 से अधिक महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाए हैं जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है परंतु इसके ऊपर केंद्र सरकार चुप साधे हुए है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई करते हुए बृजमोहन पर एफ आई आर दर्ज की जाए और उनको मंत्री पद से निष्कासित किया जाए।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बीजेपी एमपी ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगभग 1000 से अधिक महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के आरोप हैं। महिला खिलाड़ियों ने तंग आकर 18 जनवरी 2023 को जंतर मंतर पर बृजभूषण की निष्कासन एवं उन पर एफआईआर करने की मांग की और धरना दिया केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर धरना खत्म किया। आज 3 महीने होने को आए कुछ भी कार्रवाई ना होने के कारण महिला खिलाड़ी फिर से जंतर-मंतर पर पिछले 5 दिनों से इकट्ठा है उनकी एक ही मांग है मोदी जी अपने सांसद बृजभूषण चरण सिंह को निष्कासित करें और उन पर एफ आई आर करें पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था के बृजभूषण पर एफ आई आर क्यों नहीं की गई लेकिन केंद्र सरकार इसके ऊपर चुप्पी साधे बैठी है।
पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने कहा भारतीय जनता पार्टी बेटियों के सम्मान के बारे में बात करती थी परंतु आजकल बीजेपी में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को शामिल करने की होड़ चल रही है और बीजेपी में शामिल होने वाले अहंकारी और घमंडी होते जा रहे हैं जिनसे यह महिलाओं के अपमान करने से नहीं डरते इनके ऊपर राजनीतिक का हाथ होता है केंद्र सरकार ब्रिज भूषण शरण सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
वही युवा नेता अजय शर्मा ने कहा केंद्र सरकार खिलाड़ी महिलाओं का सम्मान करें और यौन शोषण आरोपी बृज मोहन शरण सिंह पर उचित कार्रवाई करें। भारतीय जनता पार्टी एक वाशिंग मशीन है इसमें सभी भ्रष्टाचारी बलात्कारी आरोपी पाक साफ हो जाते हैं जिससे वह बहुत बहुत ज्यादा अहंकारी हो जाते हैं जिस के परिणाम स्वरूप यह लोग महिलाओं का यौन शोषण करते हैं केंद्र सरकार से अपील है कि तुरंत कार्रवाई करें वरना जनता केंद्र सरकार को इस अहंकार के कारण उखाड़ कर बाहर फेंक देगी।