Saturday , September 7 2024
Breaking News

बिजली आंदोलन के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही आम आदमी पार्टी|

बिजली आंदोलन के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही आम आदमी पार्टी, लोगों से कर रही पार्टी को समर्थन देने की अपील, बोले जब जनता लाखों करोड़ो रुपए टैक्स के रूप में दे रही है, तो उन्हें बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं में मिलनी चाहिए रियायत, भाजपा की मुफ्त रेवड़ी के ब्यान पर कहा भाजपा को अपनी मुफ्त की रेवड़ी नहीं आती नजर। (Aam Aadmi Party)

2024 के चुनाव को लेकर प्रदेश में पूरी तरह से सरगर्मियां बढ़ी हुई है। सभी राजनितिक दल जनता के बीच जाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी इस बार हरियाणा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। जिसको लेकर पार्टी वर्कर लोगों के बीच बिजली आंदोलन के जरिए लोगों से सम्पर्क साध रहे है। आज रादौर के कई वार्डों व मार्केट में आप वर्करों ने लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा उनसे समर्थन माँगा।

इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान रादौर में पत्रकारों से बातचीत में आप नेताओं ने कहा कि वे लोगों को दिल्ली व पंजाब में पार्टी द्वारा जनता के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे अवगत करा रहे है। बिजली आंदोलन के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि अगर हरियाणा में भी आप पार्टी की सरकार बनती है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि अब तक वह हल्के के कई गांव का दौरा कर चुके है, जिसकी लोगों से अच्छी फीडबैक मिल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कि भाजपा को आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को दी जा रही रियायतें मुफ्त की रेवड़ी लगती है, लेकिन अन्य प्रदेशो में उनकी पार्टी की सरकार जो मुफ्त की रेवड़ियां बांट रही है, उस पर वो चुप है। (Aam Aadmi Party)

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *