पिहोवा : आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट वीरभान बाखली ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा रोजाना नए नए टैक्स लगाकर प्रदेश की जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिजली बिलों में एफएसए चार्ज लगाकर जनता पर बोझ डालने का कार्य किया है। सरकार द्वारा हर वर्ग को लूटा जा रहा है और तानाशाही रवैये द्वारा फैसले थोपे जा रहे हैं। बिजली बिलों में यूनिट रेट निर्धारित करके उन पर एफएसए टैक्स बिलों में जोड़ा जा रहा है,जिससे प्रदेश की जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार उनके चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश की जनता पर बोझ डाल रही है। प्रदेश के लोग महंगाई ,बेरोजगारी व कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। वहीं युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते लाखों रुपये कर्ज लेकर विदेशों में जाने को मजबूर है और बहुत से युवा गलत संगत में पड़ने से अपनी जिंदगी दावं पर लगा देते हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है। ऐसे में लोगों की समस्याओं को समझकर उनका हल करने की बजाय उन्हें दबाया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बेमौसमी बरसात से किसानों को भारी नुकसान हुआ है,अभी तक उनकी गिरदावरी नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। उन्हें चिंता है कि वह फसल नुकसान की भरपाई कैसे कर पाएंगे। वहीं सरकार की दमनकारी नीतियों से हर वर्ग आहत है,जिसका खामियाजा गठबंधन सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। वहीं दिनों दिन आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार में बौखलाहट है, आप पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान में प्रदेश के लोग बढ़चढ़कर आस्था जता रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है आप पार्टी की जनहित नीतियों से प्रभावित होकर दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आप पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार फसल नुकसान की गिरदावरी की गति तेज करने के आदेश दे और जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दे। इस मौके पर तिलकराज
