पंचकूला: आम आदमी पार्टी ने मणिपुर की दर्दनाक घटना को देखते हुए आज पंचकूला के भगत सिंह चौक पर कैंडल मार्च किया आम आदमी पार्टी पंचकूला के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मणिपुर की घटना पर रोष व्यक्त किया इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का मान सम्मान नहीं करती वह अपराधी के साथ खड़ी होती है वह घटना चाहे मणिपुर की हो या हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की हो या रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भाजपा सांसद बृजभूषण हो जिन्होंने पहलवानों के साथ दुराचार किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा आरोपी के साथ खड़ी नजर आती है श्री राठी ने कहा कि 4 मई की यह घटना है दोनों महिलाएं रोते हुए दया की भीख मांग रही हैं पुलिस प्रशासन मूक बधिर बना देख रहा है। यह निंदनीय घटना मणिपुर के कांगपोकपी जिले की है वायरल वीडियो में असहाय महिलाएं दया की भीख मांग रही हैं औरvआरोपियों को साफ देखा वह पहचाना जा सकता है लेकिन पुलिस ने फिर भी अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपहरण वा गैंगरेप हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।अब तक मणिपुर हिंसा में 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है 50,000 से ज्यादा लोग सुरक्षाबलों के कैंपों में शरण लिए हुए हैं हजारों घरों व अन्य प्रतिष्ठानों को जलाकर राख कर दिया गया है। श्री राठी ने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री बिरेंन सिंह के इस्तीफे की मांग बढ़ी है लेकिन न तो वीरेंन सिंह खुद इस्तीफा दे रहे हैं और ना ही बीजेपी उन्हें पद से हटा रही है दरअसल मुख्यमंत्री एंड वीरेंद्र सिंह भी उसी मैतेई समुदाय से आते हैं। मैतेई समुदाय की आबादी लगभग 53 फ़ीसदी है और राज्य के 60 में से 40 विधायक भी मैतेई समुदाय के ही हैं यह बीजेपी की सियासी मजबूरी है। इस मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान जगमोहन बट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं के चुके हैं कि प्रदेश में ऐसी सैकड़ों की घटनाएं होती रहती हैं आम आदमी पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है इस मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की सह सचिव इंदु वीनस ढाका नसीब सिंह विनोद कुमार दिनेश कुमार श्यामलाल जेबी धारीवाल मंजेश कुमार मोनू मनोचा एडवोकेट राकेश पंडित सुरेश कमांडो मनमोहन रिंकू सुनील चहल पूजा शर्मा रंजना चौहान प्रमिला भारद्वाज कंचन सतपाल आदर्श सुमित बिडलन श्यामलाल दिनेश अशोक गुप्ता देवेंद्र कौर वीना अंजना चौहान पिंटू राजभर विक्की पटेल
