Breaking News
Mandatory Credit: Photo by Kabir Jhangiani/Pacific Press/Shutterstock (12973508h) Supporters of Aam Aadmi Party at a Protest held by the Aam Aadmi Party against the recent killings of Kashmiri Hindus in Kashmir. AAP Protest against the recent killings of Kashmiri Hindus in Kashmir, Delhi, India - 05 Jun 2022

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के पुतले फूंके

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर जिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के पुतले फूंके। आप कार्यकर्ताओं ने मोदी और अडानी की दोस्ती को कोसते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी कार्यकर्ताओं ने राव तुलाराम चौक पर मोदी और अडानी के पुतले फूंके।

 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अस्वनी दुल्हेड़ा ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है।

उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों को 7 हजार करोड़ रूपया पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रूपया एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रूपया एसबीआई का अडानी का कम्पनियों में लगा हुआ था। जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कम्पनियां ले डूबी।

अस्वनी ने कहा कि हिन्डेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडानी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, लेकिन पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 गुना इजाफा हुआ। 

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी कम्पनियों की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी संसद में जेपीसी बना कर जांच करवाने की मांग करती है या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज इस घोटाले की जांच करें। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नागल ने कहा कि अडानी के कंपनियों के करीब 9 लाख करोड़ के शेयर डूब चुके हैं। मोदी सरकार ने एसबीआई, एलआईसी और अन्य बैंकों में जमा जनता के खून पसीने के पैसों को अडानी की कंपनियों में लगा कर डूबो दिया। केंद्र सरकार की शह पर अडानी ने अरबों खरबों की काली कमाई की। वहीं बढ़ती मंहगाई से देश की जनता को लगातार समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जनता को मोदी-अडानी की दोस्ती के मायने समझ चुकी है ।

इस प्रदर्शन में उमराव कादयान, नीरज सिलाना, प्रकाश, हरीश कुमार, कमल यादव, मंगल चौहान, रामकिसन, डॉ रविन्द्र, गीता ड्रोलिया, ज्योति अहलावत, सुनीता, मुंसी राम, सुनील, जसवंत, राजपाल, संदीप, नरेश,नवीन, विकाश, रमेश, सुमित, श्याम सिलाना, सूरजभान, क्रष्ण आदि उपस्थित रहे 

About sash

Check Also

पूर्व केंद्रीय जल-शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री

पूर्व केंद्रीय जल-शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वर्तमान सांसद रतनलाल कटारिया ने माननीय मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share