Breaking News

मणिपुर घटना को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

जयपुर, 25 जुलाई, 2023

मणिपुर में हुई देश को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज देशभर में प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर इकट्ठा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबारी करते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से मणिपुर के हालात पर संज्ञान लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि पिछले लगभग 3 महीने से जिस तरह से मणिपुर के हालात बने हुए हैं वो चिंता का विषय है। देश का कोई भी राज्य हो, किसी भी पार्टी का शासन हो लेकिन वहां शांति जरूरी है। मणिपुर के हालातों में सुधार नहीं हो रहा है, हाल ही में दो महिलाओं को जिस तरह से निर्वस्त्र करके घुमाया गया वो मानवता के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। नवीन पालीवाल ने कहा कि मणिपुर में शांति व्यवस्था कायम करने में राज्य की बीजेपी सरकार विफल साबित हुई है उसके बावजूद भी मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया। प्रदेश के मुखिया का पहला कर्तव्य होता है लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना औऱ प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम करना लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार इन दोनों ही कामों में विफल साबित हुई है। ऐसी स्थिति से निपटने और मणिपुर में शांति व्यवस्था कायम करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है।

नवीन पालीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर घटना को लेकर सीएम से इस्तीफा नहीं ले रहे हैं बल्कि मणिपुर की घटना की अन्य राज्यों से तुलना कर रहे हैं। निर्वस्त्र करके घुमाई गई एक महिला के पति ने तो कारगिल युद्ध भी लड़ा है, वहीं 28 मई को काकचिंग जिले के सेरौ गांव में एक फ्रीडम फाइटर की 80 साल की पत्नी इबेटोम्बी को भीड़ ने उसके घर के अंदर जिंदा जला दिया था। आज देश के प्रधानमंत्री ऐसी घटनाएं होने के बाद सीएम से इस्तीफा लेने की बात तो दूर बल्कि उनकी हिमायत में मणिपुर की अन्य राज्यों से तुलना कर रहे हैं। जब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सांसद में घटना को लेकर विरोध जताते हैं और जनता की आवाज उठाते हैं तो उनको सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है। ऐसी घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से अपील करती है कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इस मौके पर प्रदेश के और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Panipat Crime

पानीपत में युवक की हत्या ,पार्टी के दौरान हुआ विवाद बदमाशों ने तेझधार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

हरियाणा के पानीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा मामला पानीपत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share