(परवेज खान)- दिल्ली MCD चुनाव में आप पार्टी ने जीत का परचम लहराया है….बीजेपी के 15 साल के अभेद किले को अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने ढह दिया है…मतलब साफ है दिल्ली MCD में आप की हकूमत चलेगी…MCD में पूर्ण बहुमत से गदगद आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे देश में जीत का जश्न मना रहे हैं लोगों को मिठाईयां खिलाकर जीत की बधाई स्वीकार कर रहे हैं…यमुनानगर जिला ऑफिस में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वर्करों के साथ जीत का जश्न मनाया.
एग्जिट पोल के नतीजों ने साफ कर दिया था कि दिल्ली में MCD का कब्जा होगा…लेकिन आज उन एग्जिट पोल पर मुहर भी लगी..आप के नेता अब बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं और आम आदमी पार्टी को मिली जीत की ये वजह बता रहे हैं.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार और MCD भी अब आप के कब्जे में है ऐसे में आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है…फिलहाल तो आप के नेता और कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं लेकिन दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं उन्हे भी पूरा करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा.