Breaking News

आप नेता नेशनल काउंसिल मेंबर सुरेंद्र राठी ने फहराया पार्टी का झंडा

(पंचकूला)- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सांसद संदीप पाठक के निर्देशानुसार हरियाणा में घर-घर झंडा और वालंटियर मैपिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। नेशनल काउंसिल मेंबर सुरेंद्र राठी ने बताया पार्टी यह प्रोग्राम 2 सप्ताह के लिए चलाएगी सभी वालंटियर ने अपने घरों पर आम आदमी पार्टी के झंडे लगाए हैं और गांव गांव गली मोहल्ले जाकर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और पंचकूला की लोग बड़े चाव से अपने घरों पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगा रहे हैं।

राठी ने कहा कि जनता केजरीवाल की शिक्षा स्वास्थ्य बिजली और पानी की नीतियों को बहुत पसंद किया कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत आम आदमी पार्टी हर गांव में अपने वालंटियर बनाएगी जो कि पूरे गांव में पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। गांव की जनता भी पार्टी की नीतियों की जमकर तारीफ कर रही हैं। और जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ रही,यही कारण है कि मात्र 10 साल के अंतराल में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरी है, 2 राज्यों में पार्टी ने सरकार बना ली है और गुजरात और गोवा में भी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

About vira

Check Also

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share