फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आप पार्टी के नेता की दबंगई सामने आई है जिसमें आप पार्टी के नेता द्वारा डिपो होल्डर से जबरन सरकारी राशन मांगने का आरोप लगा है साथ ही राशन ना दिए जाने को लेकर डिपो होल्डर को जान से मारने की धमकी भी दी है।
असल आपको बता दें बीते दिन बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी के डिपो होल्डर द्वारा बल्लभगढ़ के ही रहने वाले आप पार्टी के नेता देवराज चौधरी पर दबाव बनाकर और डरा धमकाकर सरकारी राशन मांगने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं डिपो होल्डर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब उसने राशन देने से मना कर दिया तो आप पार्टी के नेता देवराज चौधरी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई उसके बाद डिपो होल्डर द्वारा देवराज चौधरी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।।
वही जब इस पूरे मामले को लेकर थाना आदर्श नगर प्रभारी कुलदीप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें उन्होंने देवराज चौधरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस में शिकायत ले ली है और पूरे मामले की जांच कर रही है जो भी कार्रवाई बनेगी वह कार्रवाई की जाएगी।।