सरकाघाट- लॉर्ड्स कान्वेंट स्कूल सरकाघाट की छात्रा आराध्या ठाकुर ने दसवीं कक्षा के रिवैल्युएशन रिजल्ट में टॉप 10 में स्थान पाया है। एचपी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए मैट्रिक कक्षा के पुननिरीक्षण व पुनर्मुल्यांकन के परिणाम के बाद संशोधित हुईं मेरिट सूची में आराध्या के दो अंक बढे हैं जिसके अब आराध्या 685/700 अंक लेकर टॉप 10 में आ गई है। 685 अंक लेकर आराध्या ने अब पूरे हिमाचल की मेरिट में 10 वा स्थान हासिल किया है।
प्रधानाचार्य सपना ठाकुर ने बताया की आराध्या के पिता डाक्टर अजय वर्मा सरकाघाट नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर है और माता शशि बाला सरकारी स्कूल मैं शिक्षिका है। आराध्या बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि वाली छात्रा रही है तथा स्कूल की सभी गतिविधियों में भाग लेती है। स्कूल प्रबंधक कर्नल बलवंत सिंह बरारी ने आराध्या व उसके माता-पिता, समस्त शिक्षको, अभिभावकों को भी बधाई दी।