Breaking News

रिटायरमेंट के बाद फिर वापसी करेंगे Aaron Finch, दोबारा लगाएंगे चौके-छक्के

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था, लेकिन एक बार फिर यह खिलाड़ी मैदान पर चौके-छक्के लगाने को तैयार है. दरअसल, ऑरोन फिंच ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है. इससे पहले 6 फरवरी को ऑरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान किया था.

‘लीजेंड्स लीग में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं’

ऑरोन फिंच ने कहा कि मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. मेरा मानना है कि लीजेंड्स लीग एक शानदार पहल है. इस टूर्नामेंट में पुराने दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. मुझे इस लीग में खेलने का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के फाउंडर और सीईओ रमन राहेजा ने ऑरोन फिंच के लीग से जुड़ने पर खुशी का इजहार किया है.

लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के फाउंडर और सीईओ ने क्या कहा?

लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के फाउंडर और सीईओ रमन राहेजा ने कहा कि जब हमने इस लीग को शुरू किया था, हम आश्वस्त थे कि सभी पुराने खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर लाने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ज्यादातर क्रिकेटर कमेन्ट्री के अलावा कोचिंग या फिर क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं, लेकिन इसके अलावा काफी तादाद में ऐसे पूर्व क्रिकेटर हैं, जिसके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है. हम ऐसे खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर देखना चाहते थे. अब इस फेहरिस्त में ऑरोन फिंच को देखकर काफी खुशी हो रही है.

ऐसा रहा है ऑरोन फिंच का इंटरनेशनल करियर

ऑरोन फिंच के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 254 इंटरनेशनल मैच खेले. ऑरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 146 वनडे मैचों के अलावा 103 टी20 मैच और 5 टेस्ट मैच खेले. इस खिलाड़ी ने अपने 12 साल के करियर के दौरान 72 टी20 मैच और 55 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. वहीं, ऑरोन फिंच के नाम वनडे मैचों में 17 जबकि इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2 शतक दर्ज है.

ये खिलाड़ी पहली बार लीजेंड्स लीग के ग्लोबल इवेंट में खेलेंगे

ऑरोन फिंच के अलावा इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन, भारत के इरफान पठान, पाकिस्तान के शोएब अख्तर, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, एस. श्रीसंत, अब्दुल रज्जाक और इसरू उदाना पहली बार लीजेंड्स लीग के ग्लोबल इवेंट में खेलते नजर आएंगे.

About ritik thakur

Check Also

सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका,नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता,जानिए पूरी ख़बर

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share