Breaking News
Abhay Chautala

फरीदाबाद – अभय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस को हुड्डा समेत जमकर लिया आड़े हाथों।

हरियाणा के फरीदाबाद में जिला इनेलो द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे अभय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस को हुड्डा समेत जमकर आड़े हाथों लिया। अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री द्वारा छह पोर्टल लॉन्च किए जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नाम बदलकर पोर्टल रख दिया जाना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ पोर्टल की सरकार है और लोग पोर्टल को जड़ मूल से समाप्त करना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस और हुड्डा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले यह लोग अखबारों में लड़ते थे लेकिन अब सड़कों पर लड़ रहे हैं और यदि इन्हें एक मंच पर इकट्ठा किया जाए तो यह वहां भी लड़ेंगे। आज हुड्डा और कांग्रेस का बेड़ा गर्क हो रहा है और अब दोनों ही लगभग खत्म है।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय ने कहा कि हर साल 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती को सामान दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। इस बार कैथल में जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के लाखों लोगों के अलावा देश के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। बुधवार को फरीदाबाद में इसी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वह एक तरह से न्योता देने आए हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है और लगता है कैथल का ग्राउंड भारी भीड़ के सामने छोटा पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का असर इस बार प्रदेश में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तो भाजपा सत्ता से बाहर हो चुकी है अब देश में भी भाजपा बाहर होगी।

आगे चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में आई एन एल डी सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल में आस्था रखने वाले देश के बड़े नेता इस जयंती समारोह में शामिल होंगे जिनमें से 80 फ़ीसदी नेताओं ने हामी भर दी है। अभय चौटाला से जब मुख्यमंत्री द्वारा 6 पोर्टल लॉन्च किए जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम बदलकर पोर्टल रख देना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ पोर्टल की सरकार है। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि पोर्टल जड़ मूल से समाप्त हो जाए और साथ ही मनोहर लाल खट्टर भी चला जाए।

भूपेंद्र हुड्डा द्वारा सरकार बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दावा तो जेजेपी ने भी किया था तो क्या उनकी सरकार बनी? उन्होंने कहा यह फैसला तो जनता ने करना है साथ ही हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह अखबारों में लड़ते थे लेकिन अब सड़कों पर लड़ रहे हैंl उन्होंने कहा कि अगर आप इन्हे एक मंच पर इकट्ठा करो तो यह लोग वहां भी लड़ेंगेl इन्हें लोगों से कोई सरोकार नहीं है यह सिर्फ स्वार्थी हैं और इनका बेड़ा गर्क हो रहा है l हुड्डा और कांग्रेस दोनों ही अब खत्म है l

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share