बॉलीवुड फिल्म जय हो की तर्ज पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं को भी एक नया नारा दिया है। अभय चौटाला का कहना है कि आज से जिस किसी से भी मिलें उसको राम-राम के साथ कहो परिवर्तन करो परिवर्तन करो। उन्होंने कहा कि अगर किसी से किसी से फोन पर बात करो या किसी को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजो तो राम-राम के साथ परिवर्तन करो परिवर्तन करो जरूर कहो और अगर कोई सरकार का आदमी मिल जाए तो उससे तीन बार कहो परिवर्तन करो। अभय चौटाला का मानना है कि सरकार अगर लोग इसी तरीके से अभिवादन करने लगे और सरकार के खिलाफ परिवर्तन की बयार चला दें तो प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
अभय चौटाला की परिवर्तन पदयात्रा का बहादुरगढ़ में आज दूसरा दिन था। अब तक करीब 53 दिन में 11 किलोमीटर का सफर यह यात्रा तय कर चुकी है। अभय चौटाला का कहना है कि परिवर्तन यात्रा अपने पहले चरण में 2000 गांव और शहरों में इस दौरान जाएगी। गांव और शहरों से समोए आई सभी समस्याओं पर मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा जाएगा। अलग-अलग विभागों से जुड़ी समस्याओं के लिए उन विभागों को भी पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लिखेंगे की आप प्रदेश के मुखिया हैं और लोगों की समस्या का समाधान करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
चौटाला ने यहां भाजपा सरकार के मंत्रियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी आपकी है। अभय चौटाला की परिवर्तन पद यात्रा कल सोनीपत जिले में प्रवेश करेगी।