सिरसा हरियाणा की राजनीति में जाने-माने धाकड़ नेता अभय सिंह चौटाला एक बार फिर से किसी जरूरतमंद के लिए मसीहा बन कर सामने आये हैं। दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशियन महिला Under- 16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप (1 से 8 जुलाई) के लिए इंडिया की टीम का चयन किया गया जिसमें हरियाणा की दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पहली में सिरसा के नहराना गांव की आरती और दूसरी में पानीपत के विकुल शामिल हैं जबकि नहराना की आरती के पास पासपोर्ट नहीं था। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ऐसे में खिलाडी के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी। पासपोर्ट न होने के कारण 5 जून को आरती को इंडिया कैंप से बाहर निकाल दिया गया था। हालांकि, उन्हें 3 दिन का समय दिया गया था। आरती ने राजस्थान और चंडीगढ़ स्थित पासपोर्ट कार्यालय में पूछताछ शुरू की लेकिन निराशा ही हाथ लगी। पासपोर्ट के लिए कम से कम 15 दिन का समय बताया गया। साथ ही, पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि इतने कम समय में पासपोर्ट बनना असंभव है।भारतीय टीम वॉलीबॉल में खेलने वाली सिरसा की पहली महिला खिलाड़ी को पासपोर्ट न होने के कारण कैंप से बाहर किया जाना एसोसिएशन के लिए चिंता का विषय बन गया। ऐसे में आरती के परिजन वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला से मिले, विधायक ने पासपोर्ट कार्यालय के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर 24 घंटे में पासपोर्ट बनवा दिया।जिसके बाद, आरती 2 दिन में हवाई यात्रा के जरिए दोबारा भुवनेश्वर कैंप पहुंचीं। आरती ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। अब सिरसा की पहली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम वॉलीबॉल में खेलेगी।
आरती और विकुल की इस उपलब्धि पर हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह चौटाला और महासचिव सूबे सिंह ने दोनों लड़कियों को बधाई दी है। सिरसा जिला महासचिव मुकेश कासनिया ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप (अंडर 16) के लिए भारतीय वॉलीबॉल टीम 28 जून को हांगझू, चीन के लिए रवाना होगी।