संगड़ाह :- राजकीय महाविद्यालय के एबीवीपी इकाई के छात्रों ने सोमवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में बसों की समय सारणी एवं स्टाफ की कमी को लेकर करीब 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। जिसमें छात्रों ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली तथा नारेबाजी की इस दौरान मार्ग के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई जिससे वाहन चालकों एवं बसों में बैठी सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने सरकार से बसो की समय सारणी एवं महाविद्यालय में चल रहे प्राध्यापकों के पदों की कमी को लेकर तीन दिन पूर्व छात्रों ने उपमंडल अधिकारी संगड़ाह को ज्ञापन सोपा था इससे पूर्व भी कई बार छात्र संगठन द्वारा जिला प्रशासन हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं स्थानीय प्रशासन को इस संदर्भ में कई बार पत्र लिखा जा चुका हैं। हालांकि सोमवार को छात्रों की मांग पर एच आर टीसी की बस ग्राम रजाना तक भेजी गई जबकि इससे पूर्व यह बस दो सड़का तक ही जाती थी। (Himachal News)
छात्रों द्वारा दिए जा रहे धरने के दौरान नायब तहसीलदार मामला सुलझाने पहुंचे लेकिन छात्र अड़े रहे कि जब तक उप मंडल अधिकारी यहां आकर उन्हें अशवस्थ नहीं करते हैं तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इसके उपरांत 11:30 बजे उपमंडल अधिकारी सुनील कायथ स्व
यं धरना स्थल पर पहुंचे तथा छात्रों को आश्वासन देकर उनका धरना समाप्त करवाया। महाविद्यालय संगड़ाह में पिछले लंबे समय से जहां पर वाणिज्य के सभी पद रिक्त पड़े हैं वहीं पर विज्ञान संकाय में मात्र एक प्राध्यापक की नियुक्ति की गई है करीब एक 12 दिन पूर्व इस महाविद्यालय में लंबे समय के उपरांत प्राचार्य के रिक्त पद को भरा गया था उसे भी एक सप्ताह के भीतर यहां से स्थानांतरित कर दिया गया जिस कारण छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर अन्य रूटों पर बस बहाल नहीं की गई तो दुबारा से छात्र संघ धरना प्रदर्शन करेंगे। (Himachal News)