Breaking News
Accident at Yamuna Expressway

Accident At Yamuna Expressway: तेज़ रफ़्तार कार ने मारी खड़ी गाड़ी को टक्कर, हादसे में एक की मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज, बुधवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने मारी ज़ोरदार टक्कर। इस दौरान कार के करीब खड़ी दिल्ली निवासी एक महिला को टक्कर लगने से वह एक्सप्रेस-वे पुल से पचास फीट नीचे सड़क पर जा गिरी और उसकी मौत हो गई। वही, कार सवार में उसकी दो बच्चियां घायल हो गईं, जबकि दूसरे कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए।

घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। एयरफोर्स दिल्ली में जूनियर वारंट आफिसर के पद पर तैनात देवी प्रसाद मिश्रा पत्नी किसलाया और दो बच्चों जिज्ञासा और अदम्य के साथ दिल्ली से मथुरा अपनी आइटेन कार से घूमने आ रहे थे। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर कार रोकी और सड़क किनारे लघुशंका करने लगे। कार से बाहर उतरकर पत्नी किसलाया भी खड़ी हो गईं। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने उनकी कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी और उस वक़्त कार के पास खड़ी देवी प्रसाद मिश्रा की पत्नी किसलाया टक्कर लगने के कारण एक्सप्रेस-वे पुल से सुरीर-नौहझील मार्ग पर जा गिरी और मौके पर ही मौत हो गई। वही, कार सवार दोनों बच्चे घायल हो गए और दूसरी कार में सवार भूरा निवासी इंदलपुर सादाबाद,नम्रता परी चौक नोएडा और कौशल किशोर कैलाश नगर फिरोजाबाद घायल हो गए। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं।

About ANV News

Check Also

Agra-Delhi Highway Accident

Agra-Delhi Highway: दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी ट्रेवलर की ट्रक से ज़ोरदार टक्कर; हादसे में चार की मौत

आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे पेश आया हैं।  जिसमे चार लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share