हरियाणा सरकार के फैसले के मुताबिक महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में आज दूसरे दिन भी सरसो की खरीद कार्य चल रहा। किसान अपनी सरसो की फसल को अपने साधनों में भरकर मंडी में आ रहा है। जिससे मंडी के दोनों और सरसो से भरे वाहनों की लंबी कतारें लगी दिखाई पड़ रही है जिससे आम लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।
वही अपनी फ़सल लेकर आये किसानों ने कहाकि वे कल से यंहा फसल लेकर आये हुए है लेकिन अभी तक उन्हें टोकन नही मिला है। किसान ज्यादा आ रहे है इसलिए सरकार को दो दिन की बजाय समय को और अधिक बढाना चाहिए। कुछ किसानों ने कहाकि सरकार को उनकी समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए।
किसानों को सभी तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि जो भी किसान अपनी सरसो की फसल लेकर मंडी में आ रहा है उसे ही गेट पास देकर टोकन दिया जा रहा है और उसकी सरसों खरीदी जा रही है। किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो उसके लिए उन्होंने एक कि जगह दो केंद्र बनाकर किसानों को टोकन दिये जा रहेहै और जल्द ही सरसो का उठान कर लिया जाएगा। किसानों को पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिये दो पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट निशा तंवर ने बताया कि आज मंडी में जगह की कमी को देखते हुए दूसरा केंद्र शुरू किया गया है और जल्द ही सभी किसानों की सरसो की खरीद कर ली जायेगी