पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार आज होने वाली बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा कब कराई जाएगी, इस बारे में विभाग ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में चल रहे पांचवें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और अंतिम सत्र शुरू हो गया है। दूसरे दिन सरकार ने स्वाथ्य क्षेत्र में निवेशकों के सुझाव सुने। निवेशकों ने हेल्थ केयर सेक्टर में विभिन्न करों से राहत मांगी। इन्वेस्टर्स समिट में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर ने होशियारपुर में बड़ा नेचुरोपैथी केंद्र खोलने का एलान किया। एग्री क्षेत्र में चर्चा को लेकर दूसरा सत्र शुरू हो गया है।
