Breaking News
UP News

BTech छात्र से मोबाइल लूटने वाला आरोपी हुआ एनकाउंटर में ढेर, जाने क्या हैं पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज गाज़ियाबाद पुलिस ने आज सोमवार को इंजीनियरिंग (BTech) की छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने वाले आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने मुठभेड़ किया ढेर। वही, इस बीच, छात्र कीर्ति से मोबाइल लूटने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमे साफ़-साफ़ देखा जा सकता हैं कि करीब पांच सेकंड तक बदमाश ऑटो के साथ बाइक चलाते हुए कीर्ति से लूटपाट कर रहे हैं। एक सेकंड से भी कम समय में स्नैचिंग को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों से कीर्ति पांच सेकंड तक लोहा लेती रही। लूट में नाकाम होता देख मुठभेड़ में मारे गए जितेंद्र ने उसको ऑटो से खींच कर गिराया और मोबाइल लूट कर भाग गया।

उल्लेखनीय है कि NH -9 पर बेखौफ लुटेरों का शिकार बनी BTech की छात्रा कीर्ति की इस घटना के करीब 50 घंटे तक चले उपचार के बाद आखिरकार मौत हो गई। दरअसल, आरोपी द्वारा छात्र को ऑटो से गिराए जाने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। वही, छात्र का एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था। डीसीपी ग्रामीण विवेक ने इस मामले में मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया है, जबकि इंस्पेक्टर तनवीर आलम और पुनीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। हापुड़ के पन्नापुरी में रहने वाले लोको पायलट रविंद्र सिंह की बेटी कीर्ति एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

https://x.com/abhishe_tiwary/status/1718870559981699238?s=20

जाने आखिर क्या है पूरा मामला?

ये घटना 27 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे के करीब हुई जब छात्र अपनी सहपाठी दीक्षा के साथ ऑटो से घर जा रही थी। रास्ते में हाईटेक कालेज के सामने करीब पौने पांच बजे अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्ति के मोबाइल पर झपट्टा मारा। जिसके बाद कीर्ति द्वारा इसका विरोध करने पर पर बाइक पर पीछे बैठे जितेंद्र ने उसे खींचकर आटो से गिरा दिया था और मोबाइल कृति के हाथ से लूट कर दोनों आरोपी फरार हो गए। वही, कीर्ति के सीधे सड़क पर गिर जाने से सिर में चोट लग गई थी और घिसटने से कीर्ति के ब्रेन में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद कीर्ति की शनिवार को ही सर्जरी की गई थी। इस दौरान वह कोमा में चली गई थी। उसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार को उसका रक्तचाप ऊपर-नीचे होता रहा और आक्सीजन का स्तर भी घटा। चिकित्सकों का कहना है उन्होंने कीर्ति को बचाने की काफी कोशिश करी वह उसे बचा न सके।

About ANV News

Check Also

Agra-Delhi Highway Accident

Agra-Delhi Highway: दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी ट्रेवलर की ट्रक से ज़ोरदार टक्कर; हादसे में चार की मौत

आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे पेश आया हैं।  जिसमे चार लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share