(मुकेश ठाकुर)- दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है जहां पर आज डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल पाल सिंह और एसीपी बल्लभगढ़ मुनीष सहगल द्वारा कई जगह का पैदल निरीक्षण किया गया इस मौके पर डीसीपी बल्लभगढ़ ने पाया कि कई जगहों पर ऑटो और प्राइवेट बसों की वजह से लोगों को आए दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में ऑटो की व्यवस्था को ठीक करना बेहद जरूरी है हालांकि लगातार डीसीपी बल्लभगढ़ को इस बात की लोगों की तरफ से शिकायत नहीं मिल रही थी कि बल्लभगढ़ पर आए दिन प्राइवेट बस और ऑटो की वजह से जाम लगता है और घंटों लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है साथ ही डीसीपी बल्लभगढ़ ने शहर को जाम मुक्त कैसे बनाया जाए उसी को लेकर कई अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया वही डीसीपी बल्लभगढ़ ने बताया कि ऑटो की वजह से लगातार जाम लगता है जिस से निजात पाने के लिए पांच जगह चिन्हित की गई है जिन पर तमाम ऑटो को स्थान दिया जाएगा ताकि ऑटो रोड पर खड़े ना हो और जान ना लगे, तो वहीं प्राइवेट बसों पर भी डीसीपी बल्लभगढ़ ने शिकंजा कसने की बात कही।
