परवाणू के कौशल्या डैम में गमरियों के चलते शरारती तत्वों की गतिविधियां बढ़ने लगी है |कामली खड्ड पर बने कौशल्या खड्ड में जमा पानी में पडोसी राज्यों से लोग नहाने आते हैं | फ़िलहाल पानी का स्तर कम होने से लोग यहाँ नहाते भी हैं शराब आदि पीकर गंदगी भी फैलाते हैं | ऐसे में एक ओर जहाँ पानी दूषित होता है वहीँ आस पास गंदगी से बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है | गौर हो की डैम के पास जमा हुए पानी की गहराई अधिक होने के कारण यहाँ डूबने का खतरा भी बना रहता है | बीते वर्ष छठ पूजा के दौरान एक युवक की इसमें डूबने से मौत हो गयी थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा यहाँ आने वाले लोगों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया था | पिछली बरसातों में अधिक पानी के आने से डैम क्षतिग्रस्त हो गया था जिस से डैम की ओर जाने वाला रास्ता बह गया था | जिसके कारण उस रास्ते पर जाना और जोखिम भरा काम हो गया है | जिसक कारण कोई भी दुर्घटना होने का खतरा लगातार बना रहता है | प्रशासन को चाहिए की किसी दुर्घटना का इंतजार न करके आम जन की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाये ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके |
टकसाल पंचायत के उप प्रधान नीरज शर्मा ने बताया की गाव के लोगो द्वारा डैम पर बैठे लोगो को समय समय पर चेतावनी देकर हटाया जाता है. स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है
हीमुडा के अधिशासि अभियंता गिरीश शर्मा ने बताया की डैम पर पिछले वर्ष आई बाड़ मे वहा रोड बह गया था. जल्द ही वहा पर सूचना बोर्ड लगवा दिया जायेगा . डैम पर मौजूद सिक्यूरिटी वालो को शरारती लोगो की गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा गया है
परवाणू थाना प्रभारी हंस राज रूँगटा ने बताया की कोशल्या डैम के पास समय समय पर वहा पुलिस द्वारा जाकर चेकिंग की जाती है और दोषियों पर कानूनी कारवाई की जाती है. किसी भी प्रकार से कानून तोड़ने वालो को बख्शा नही जायेगा.