Tuesday , September 17 2024

अभिनेत्री कंगना रनौत की फ्लाइट सफर के दौरान अजित डोभाल से हुई मुलाकात, तस्वीरें सांझा कर किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वही, कंगना रनौत आजकल अपनी फिल्म के प्रचार-प्रसार में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में मंगलवार को दशहरा के पूर्व के दौरान दिल्ली के लव-कुश रामलीला मैदान में कंगना ने राम का दहन किया था और ऐसा 50 वर्षों में पहली बार हुआ हैं जब किसी महिला द्वारा रावण का दहन किया गया हैं। अब इस बीच अभिनेत्री कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें कंगना, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरो को साझा करते हुए कंगना ने खुलासा किया कि डोभाल संग उनकी यह मुलाकात फ्लाइट में अचानक हुई है।

अपनी इस मुलाकात पर अभिनेत्री कंगना ने तस्वीरों को सांझा  करते हुए लिखा, ‘किस्मत का क्या कमाल है। आज सुबह फ्लाइट में मुझे सर्वकालिक महान अजीत डोभाल जी के बगल में बैठने का मौका मिला। ‘तेजस’ (हमारे सैनिकों को समर्पित एक फिल्म) के प्रचार के दौरान मुझे सर से मिलने का मौका मिला, जो हर सैनिक के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं इसे एक बहुत बड़ा शगुन मानती हूं। जय हिंद। आपको ‘बता दें, ‘तेजस’ में कंगना, तेजस गिल नाम की वायुसेना की एक पायलट का किरदार निभाने वाली हैं। हालांकि, वह अपनी फिल्म ‘तेजस’ की प्रचार-प्रसार में काफी व्यस्त हैं।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *