बड़खल विधानसभा से कांग्रेसी नेता विजय प्रताप की टीम द्वारा बड़खल ब्लॉक में हाथ से हाथ जोड़ो मुहिम के तहत पंजाब नेशनल बैंक के सामने हिंडनबर्ग रिपोर्ट्स के तहत मोदी सरकार से अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग की मांग करते हुए सभी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आखिर अडानी के घोटालों पर प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैं।।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आम आदमी ने अपनी मेहनत की पूंजी जो बैंकों और एलआईसी में जमा करवाई थी वह पैसा मोदी और आडवाणी ने डुबो दिया है और अडानी ने अपने शेयरो को 42 गुणा पेश करके जो झूठी रिपोर्ट बनाई और अपना निजी लाभ लेना चाहा उस पर प्रधानमंत्री क्यों चुप है