हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने आज स्थानीय फंव्वारा चौंक पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया । प्रयास फाऊंडेशन ऐलनाबाद शाखा व शहीद भगत सिंह वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीद मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस के अवसर पर आज सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने हेल्मेट पहने बिना दुपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा बारे जानकारी दी और उन्हें हेलमेट ना पहनने से होने नुकसान के बारे में बताया । (Haryana News)
उन्होंने कहा कि हेलमेट ना पहनने में कोई समझदारी नहीं है । जो युवा हेलमेट ना पहनने में अपनी शान समझते है उन्हें इस बारे अपनी धारणा को बदलना होगा क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में सिर्फ सुरक्षा ही बचाव होती है । पुलिस के संज्ञान में कई ऐसे मामले आते है जिनमें हेल्मेट जीवन रक्षक बने है ।
एडीजीपी ने सेक्टर 13 निवासी सुश्री तोसी को हेलमेट पहनाते हुए कहा कि पढ़े लिखे युवाओं को ना सिर्फ स्वंय को सड़क सुरक्षा बारे जानकारी होनी चाहिए इसके साथ साथ उन्हें अपने आस पास के लोगों को भी इस बारे जागरूक करना चाहिए । उन्होंने बुड़ाक बलराज को हेलमेट देते हुए कहा कि दुर्घटना इलेक्ट्रिक व डीजल/पेट्रोल के वाहन में फर्क नहीं करती है । इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन चालक के लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी है । विकास कॉलोनी के हिमांशु को हेल्मेट पहनाते हुए एडीजीपी ने कहा कि अगर युवा भी यातायात के नियमों की पालना नहीं करेंगे तो वे कैसे समाज के लिए उदाहरण बनेंगे । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुबारा वे बिना हेल्मेट वाहन चलाते हुए दिखाई दिए तो पुलिस उनका चालान अवश्य काटेगी । (Haryana News)
पीएलए रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी के सदस्य ज्ञांनचंद ग्रोवर को हेलमेट देते हुए श्रीकांत जाधव ने अनुरोध किया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का ना सिर्फ खुद पालना करे बल्कि औरों को भी इस बारे जागरूक करें । इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस विभाग समय-समय पर सामाजिक विषयों को लेकर लोगों को बीच जागरूकता अभियान चलाता रहता है ।
इसी कड़ी में प्रयास फाउंडेशन की ऐलनाबाद शाखा व शहीद भगत सिंह वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीद मदन लाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूक्ता का कैंप लगाया गया है इसमें दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनाकर सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया गया है। सड़कों पर बेसहारा पशुओं के बढ़ते मामलों के संदर्भ में पूछे एक प्रशन के जवाब में श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा बेसहारा पशुओं को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा । इसमें गौशालाओं को बेसहारा पशुओं को गोद लेने बारे प्रोत्साहित किया जाएगा । (Haryana News)