Monday , November 11 2024
Breaking News

लेह के लोगों द्वारा सरचू में किए कब्जे को लेकर प्रशासन सतर्क

केलंग। लेह के लोगों द्वारा सरचू में किए कब्जे को लेकर लाहुल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है। सरचू में लंबे समय से हिमाचल और लदाख के बीच सीमा विवाद चल रहा है। लेकिन हाल ही में हुए हिमपात के बाद पुलिस पोस्ट के हटते ही फिर से जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो ने लेह की ओर से सरचू में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। हालात का जायजा लेने सरचू गई प्रशासन की टीम बारालाचा तक ही पहुंच पाई है। सड़क बहाल होने पर तीन चार दिन के भीतर फिर से प्रशासन की टीम सरचू का रुख करेगी। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति की सीमा लेह लद्धाख से लगती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सभी गतिविधियों के बन्द हो जाने के बाद लेह के लोग चोरी छिपे हिमाचल की सीमा में कब्जा कर रहे हैं। दो दशक पहले सरचू पर्यटन की दृष्टि से विकसित हुआ है। हिमाचल के लोगों का कहना है कि उन्होंने सरचू को विकसित करने में मेहनत की है।

अब लेह के लोगों की नजर उस क्षेत्र पर पड़ी है। पर्यटन कारोबार के लालच में लेह के लोग हिमाचल सीमा में कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में उपायुक्त राहुल कुमार और पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी के नेतृत्व में  जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरचू में रेकी के लिए योजना बनाई, लेकिन पिछले दिनों हुए हिमपात के कारण सड़के अवरुद्ध होने की सूरत में टीम 16040 फुट की ऊंचाई पर स्थित बारालाचा दर्रे तक ही पहुँच पाई। बारालाचा में इन दिनों दिन के समय तापमान माईनस 10से 15 डिग्री नीचे चल रहा है। वावजूद इसके जिला प्रशासन की टीम ने बारालाचा इलाके का जायजा लिया और सड़के खुलने के उपरांत सरचू सीमा विवाद  का जायजा लेने  संयुक्त टीम कुछ दिनों बाद फ़िर सरचू जाएगी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा प्रशासन बीआरओ और आपदा प्रबंधन की और से मिले इनपुट के आधार पर 20 नवम्बर से इस दारचा-सरचू सड़क मार्ग को पर्यटको के लिए बंद किया है। सेना के लिए इस सड़क को खोले रखने के उद्देश्य से इस सड़क का निरीक्षण करने बारालाचा पहुंचे है। उन्होंने कहा कि लेह लद्धाख की ओर से सरचू में हिमाचल की सरहद पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही है। जिला प्रशासन की टीम इस मामले को लेकर यहां पहुंची है। सीमा विवाद का मामला सर्वे जनरल ऑफ इंडिया के पास है। अंतिम निर्णय होने तक इस क्षेत्र में कोई गतिविधि न हो इस को सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता में है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि बीआरओ सड़क को माईनस 20 डिग्री तापमान में वहाल कर रही है और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दारचा तक ही जाने की अनुमति दी गई है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि सीमा विवाद को लेकर एक संयुक्त टीम ने इस क्षेत्र का दौरा किया। सरचू से पुलिस पोस्ट हटने के बाद इस क्षेत्र की पेट्रोलिंग जरूरी है। ताकि सीमा सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि बारालाचा से आगे सड़क बंद है। जैसे ही सड़क खुलता है सरचू पहुँच कर टीम फिर से सीमा विवाद का जायजा लेगी।

About admin

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *