देश भर में कोरोना के केसों में एक बार फिर से बढ़ौतरी होनी शुरू हो गई है। वहीं कोरोना को लेकर केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक बुलाई है। जिसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए डीसी जसप्रीत सिंह ने जिले में प्रबंधों का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीसी ने जिले के अस्पतालों में कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों, दवाओं, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लेते हुए अधिक टेस्टिंग कराने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड मामलों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो संपर्क व्यक्ति को ट्रैकिंग के साथ-साथ कोवा एप पर भी अपडेट किया जाए। इससे पूर्व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विवेक प्रताप सिंह व राष्ट्रीय मिशन निदेशक अभिनव त्रिखा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए डीसी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 500 से अधिक आरटी पीसीआर जांच की जा रही है तथा कुल 18 ग्रामीण व कुल 7 शहरी सहित 25 स्थानों पर कोविड परीक्षण सुविधा उपलब्ध है और पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क को ट्रैक करने के लिए 64 शहरी और 134 ग्रामीण सहित 198 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है।
Tags Administration alert DC issued orders regarding Corona breakingnews Corona jalandhar PUNJAB
Check Also
मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया
प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …