मनाली। प्रशासन और एनएचएआई ने अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कस दिया है। पतलीकूहल से मनाली तक पांच कब्जों पर बुलडोजर चला जबकि एक दर्जन से अधिक को अपनी दुकानें हाइवे के दायरे से बाहर करने की चेतावनी दी गई। नायब तहसीलदार मनाली इंद्र पाल के नेतृत्व में एनएचएआई और राजस्व विभाग की टीम ने पतलीकूहल से मनाली तक कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 15 मील के समीप पांच कब्जों को हटाया। इसके अलावा मनाली तक जगह जगह कई दुकानें ऐसी पाई गई जो हाइवे से सटी हुई है। नायब तहसीलदार ने बताया कि ऐसे दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर कब्जे हटा कर अपनी दुकान पीछे करने को कहा गया है। यदि ऐसा नही किया गया तो प्रशासन स्वयं कब्जे हटा देगा और इस पर आने वाला खर्चा भी कब्जा धारियों से वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पांच कब्जे पूरी तरह से नाजायज पाए गए। उन्हें हटा दिया गया है।
