पंचकूला —- ( प्रीति धारा ) — सेक्टर -1 स्थित राजकीय कॉलेज में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल https://admissions.higheredhry.ac.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
कॉलेज की प्राचार्या बबिता वर्मा ने बताया कि सेक्टर –1 कॉलेज में स्नातक कार्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सेक्टर –1 कॉलेज में विद्यार्थी बी.ए, बेचलर ऑफ़ फिजिकल साइंसेज (बीएससी,नॉन-मेडिकल), बी. कॉम, बेचलर ऑफ़ लाइफ साइंसेज(बीएससी,मेडिकल), सहित बीए : पत्रकारिता एवं जनसंचार कार्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में बीए पाठ्यक्रम में 480, बीकॉम में 320, बेचलर ऑफ़ फिजिकल साइंसेज(बीएससी,नॉन-मेडिकल)में 160, बेचलर ऑफ़ लाइफ साइंसेज(बीएससी,मेडिकल) में 80, बीए : पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स में 40, बीए इंग्लिश ऑनर्स में 60, बीएससी अप्लॉइड सायकोलॉजी में 40, बीए भूगोल ऑनर्स में 40 तथा बीसीए (कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स) में 120 सीटें उपलब्ध हैं। नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए प्राचार्या बबिता वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत दाखिलों की शुरुआत एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन भारत की शिक्षा व्यवस्था को छात्र केन्द्रित व उसके सर्वांगीण विकास केन्द्रित तथा 21वीं सदी की आवश्याक्ताओं को पूरा करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। विद्यार्थी सेक्टर-1 स्थित कॉलेज में एडमिशन लेकर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। सेक्टर –1 गवर्नमेंट कॉलेज हरियाणा का अग्रणी कॉलेज है। कॉलेज में शिक्षण के साथ ही विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियां समय – समय पर आयोजित की जाती हैं ।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति को अमल में लाते हुए सेक्टर-1 कॉलेज में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी को पोर्टल पर उपलब्ध कॉम्बिनेशन में 3 मुख्य विषयों (मेजर) और एक सहायक विषय (माइनर) में से किसी एक कॉम्बिनेशन सब्जेक्ट का चयन करना होगा। दाखिले के बाद कॉलेज में उपलब्ध मल्टीडिसिप्लिनरी, वैल्यू एडेड, स्किल एनहांसमेंट और एबिलिटी एनहांसमेंट विषयों में से भी1-1 विषय का चयन करना अनिवार्य होगा।
4 वर्षों के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थी विभिन्न लेवल पर एग्जिट कर सकते हैं ।यही नहीं यदि किसी कारणवश विद्यार्थी किसी एक लेवल पर प्रोग्राम से एग्जिट करते हैं तो 7 वर्षों के भीतर वे अगले लेवल पर एंट्री कर के पुनः स्नातक कार्यक्रम को पूरा कर सकते हैं । एक वर्ष का प्रोग्राम पूरा करने पर अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट दिया जाएगा जबकि 2 वर्ष की पढ़ाई करने पर स्नातक डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेगा । यदि विद्यार्थी 3 वर्ष के लिए पढ़ाई करता है तो उसे स्नातक डिग्री तथा 4 वर्ष पढ़ने पर ऑनर्स की डिग्री दी जायेगी ।
नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के लिए स्नातक कार्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप भी अनिवार्य होगी।
प्राचार्या, बबिता वर्मा ने बताया की एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय जाकर हेल्प डेस्क की सहायता से समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त एडमिशन इन-चार्ज प्रो यशपाल सिंह और प्रो संदीप कुमार से क्रमशः 9872422377 और 7259006677 नंबर पर कॉल कर के एडमिशन सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है ।
28 जून तक कर सकते हैं आवेदन – उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए स्टूडेंट्स 28 जून तक एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए इच्छुक छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए 100 रूपये वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस अदा करनी होगी, जबकि छात्राओं और अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है। । इसके बाद 30 जून तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 5 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। 21 जुलाई के उपरान्त बची हुई सीटों के लिए ओपन काउन्सलिंग के लिए पोर्टल खुलने पर प्रवेश से वंचित विद्यार्थी पुनः ऑनलाइन आवेदन करके कोलेज में एडमिशन लेने आ सकते हैं । शैक्षणिक सत्र का आरंभ 21 जुलाई से होगा ।
एडमिशन के लिए टोल फ्री नंबर जारी– उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला ले रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर –1800-180-2133 जारी किया है। विद्यार्थी तकनीकी समस्याओं के निवारण के लिए admissions@highereduhry.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं ।
Tags Admission of graduation courses started in Sector-1 Government College Panchkula __ Babita Verma breakingnews Haryana haryananews online admission panchkula trendingnews
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …