Sunday , September 8 2024
Breaking News

चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों को एसी कमरों से बाहर निकलकर वेंडिंग जोन का दौरा करे का आदेश दें

चंडीगढ़।
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की प्रधान दीपा दुबे ने टाउन वेंडिंग कमेटी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नगर प्रशासक, सलाहकार से लेकर कमेटी की चेयरपर्सन से आग्रह किया है कि वे वेंडर जोन की साइड में आकर वेंडर्स का वास्तविक हाल जानने की कोशिश करें।


उन्होंने आगे कहा कि कमेटी की बैठक के अलावा वेंडर्स की असल हालता और उनकी कठिनाईयों के बारे में उतना ही चिंतन करना जरूरी है। वह खुद अनधिकृत वेंडर्स और अतिक्रमण के विरोध में है जिसका समर्थन नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन साथ ही उन वेंडर्स के बारे में भी सोचने की जरूरत है जो खराब आर्थिक स्थिति की वजह से ठीक तरीके से वेंडर्स की फीस नहीं भर पाते हैं, जो फीस भरते हैं उस वेंडिंग जोन के हालात दयनीय है। उन्होंने सैक्टर 15 के वेंडर जोन का उदाहरण देते हुए कहा

कि यहां पर तकरीबन 836 वेंडर को अलॉट किया गया था लेकिन यहां पर सिर्फ 150 से करीब वेंडर अपनी दुकान लगा रहे हैं। जिनका कहना है कि इसकी वजह जानना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुआयाना करने पर पाया गया कि सैक्टर 15 के वेंडिंग जोन में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधाएं भी वेंडर को नहीं दी जा रही अगर बात करें पानी के नल की तो वहां पर पानी का नल नहीं है नगर निगम टैंकर के जरिए पानी को मुहैया करवाता है और यह पिछले 3 साल से ऐसे ही चल रहा है बात करें शौचालयों की एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री हर घर शौचालय की बात करते हैं लेकिन सैक्टर 15 के वेंडर जोन में जो शौचालय बने हुए हैं उनकी हालत बहुत खराब है महिलाओं के शौचालय में तो टंकी में से पानी चौराहा है और पुरुष शौचालय में बिजली के स्विच बिल्कुल अंदर हुए हुए हैं और दीवारों में सीलन टाइल ने और एग्जॉस्ट फैन तक नहीं हैं। बिजली सुविधा की बात करें लाइट की बाथरूम का मीटर स्ट्रीट लाइट के साथ जुड़ा हुआ है प्रशासन जब रात को 8:00 बजे करीब शौचालयों में लाइट आती है। उन्होंने सवाल किया है कि अगर महिलाओं को रात के समय शौचालय को यूज करना है और वहां पर लाइट ना हो तो वह कैसे शौचालय में जाया जा सकेगा ? महिला शौचालय में सीट की टंकी से पानी लगातार गिर रहा है लेकिन अधिकारियों को वहां के मुलाजिम ने बहुत बार कहां है कि पानी चलता है लेकिन अभी तक वह ठीक नहीं हो सका।
दीपा दुबे ने कहा कि तस्वीरों की साफ देख सकते हैं की ग्रिल्ले टूटी पड़ी है कूड़े के डस्टबिन भरे और टूटे हुए हैं जगह-जगह कूड़े का ढेर है बरसात का पानी जगह जगह पर इकट्ठा हुआ हुआ है जिस पर मच्छर पनप रहे हैं सड़कें टूटी हुई है और अगर इसके बाद भी नगर निगम यह कहे कि चंडीगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण में एक नंबर पर आएगा वह बहुत ही दुखदाई है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि सिर्फ प्लास्टिक के लिफाफे बांटने से चंडीगढ़ स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर नहीं बल्कि वेंडर जोन और शहर के वेंडरों को और शहर में जाएं जगह-जगह रेडिया लगी हुई है उनको उनकी जगह पर अलॉटमेंट की जाए ताकि शहर में जगह-जगह रेडियो ना लग सके।


उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन कमेटी द्वारा एक बीजेपी के नेता और वेंडिंग जोन कमेटी के मेंबर को सेक्टर 22 में दिव्यांग वेंडर की जगह अलॉट की गई है उसको तुरंत वापस लिया जाए और जो दिव्यांग है उनको उस साइड की अलॉटमेंट की जाए।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन- निगम अधिकारियों से जांच की मांग की है कि जो टाउन वेंडिंग कमेटी के मेंबर है उनकी बेनामी शहर के विंटर जोन में कितने-कितने साइट अलॉट है और कितनी बोगस साइड है चल रही हैं। साथ ही शहर में जो पुराने वेंडर पिछले 20 सालों से बैठे हैं उनका सर्वे किसी कारणवश रह गया था उनका सर्वे किया जाएं। उन्होंने कहा कि हर साल 25 प्रतिशत का इजाफा वेंडर फीस में किया जाता है
महिलाओं वेंडर की फीस इस माह 1832 ली गई है और पुरुषों की फीस 2553 ली गई है नगर निगम द्वारा लेकिन मूलभूत सुविधा कोई भी उपलब्ध नहीं है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *