पंजाब के मुक्तसर गांव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई हैं. मुक्तसर के गांव कानियांवाली के एक युवक ने अपनी मां के साथ 15 वर्षों से रह रहे व्यक्ति का तेजधार हथियारों से से मारकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने मृतक के शव को प्लास्टिक की पल्ली में बांधकर गांव से घसीटते हुए श्मशान घाट के पास छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कानियांवाली निवासी प्रगट सिंह ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी करता है। उसकी मां गुरदेव कौर की मौत के बाद उसके पिता बाज सिंह करीब 15 वर्षों से गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता की मां छिंदर कौर के साथ रह रहे थे. इस कारण गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता उसके पिता से कई बार पहले भी लड़ाई झगड़ा कर चुका था। हालांकि, इसका गांव मे पंचायती तौर पर राजीनामा हो गया था।
गांव कानियांवाली में पिछले तीन-चार दिन से बाबा भगत सिंह जी का मेला चल रहा था। जिस कारण गांव के सभी लोग गत तीन-चार दिनों से डेरे में सेवा कर रहे थे। 8 सितंबर की शाम करीब 5 बजे गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता अपने मोटरसाइकिल से पिता को साथ ले गया और करीब रात्रि साढ़े नौ बजे उसके पिता बाज सिंह का शव बरामद हुआ।
आरोपी गुरजीत ने उसके पिता के सिर में कोई तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी ने मृतक के शव को प्लास्टिक की पल्ली में बांधकर अपनी मोटरसाइकिल के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटते हुए घर से श्मशान घाट वाले रास्ते पर शव छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता के खिलाफ IPC की धारा- 302 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया हैं. हालांकि, आरोपी अभी फरार चल रहा हैं पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी हैं|