Breaking News
Kinnaur NH 5

Kinnaur NH 5: निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भूस्खलन, नेशनल हाईवे 5 फिर हुआ बंद

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर भूस्खलन की खबर सामने आई हैं। जहां निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे 5 एक बार फिर से पूरी तरह बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे चौरा टनल के पास अचानक भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया।

नेशनल हाईवे 5 बंद होने के कारण किन्नौर से शिमला जिले जाने का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वहीं नेशनल हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई हैं। किनौर जिले में बार-बार नेशनल हाईवे पांच बंद होने से इस बार सेब सीजन में बागवानों को बेहद परेशानी में डाल दिया है।

उधर नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एक्सईएन केएल सुमन द्वारा बताया गया कि सुबह 8 बजे के करीब चौरा टनल के पास भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे 5 एक बार फिर बंद हो गया है। जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे बहाल करने के लिए प्रसाशन द्वारा प्रयास जारी हैं। जल्द ही नेशनल हाईवे बहाल हो जाएगा।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share