Breaking News
Canada News

निज्जर के बाद खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की मौत, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल

भारत और कनाडा के ख़राब हो रहे रिश्तों के बीच अब एक खबर सामने आई हैं। कनाडा में निज्जर के बाद अब खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की हत्या कर दी गई हैं। रिपोर्टर्स के अनुसार, दो गैंग के झगड़े में गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की गोली मार कर हत्या कर दी है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे मनितोबा प्रांत के विन्नीपेग में मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुक्खा कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का बड़ा समर्थक रहा था। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी था।

मिली जानकारी के अनुसार, सुक्खा दुनेके का असली नाम सुखदूल सिंह बताया गया हैं। सुक्खा एनआईए (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। वह कनाडा से ही भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था। साल 2017 में वो फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत से कनाडा भाग गया था।गौरतलब है कि सुक्खा की मौत भी खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की तरह ही हुई थी। निज्जर की भी 15 गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इसे दो गैंगों के बीच जंग का नतीजा माना गया था। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बिना कोई सबूत दिए ही निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया हैं।

About ANV News

Check Also

Punjab News

पंजाब के गुरशिंदर सिंह घोतड़ा की कनाडा में हुई दर्दनाक मौत|

कनाडा से खबर है कि पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share