Hisar : हांसी के गांव प्रेमनगर के एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते पेड़ पर लटकर फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम 20 वर्षीय अविनाश बताया जा रहा है, जो प्रेमनगर का रहने वाला था। पुलिस को सूचना दी गई सिटी थाना पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । वही सिटी थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया की हमे सूचना मिली थी कि एक युवक ने पेटवाड़ नहर के पास पेड़ फांसी का फंदा लगा लिया है। (Haryana News)
वही मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल पहुँचाया है। पूछताछ में पता लगा है कि मृतक अविनाश के पिता का बीमारी के चलते 5 दिन पहले निधन हो गया था। जिसमे 5 से 6 लाख रुपये का खर्चा इलाज में हो गया। इसी वजह से वह मानसिक रूप में परेशान चल रहा था। इसी के चलते आज उसने ऐसा कदम उठाया है। फ़िलाल पुलिस ने परिजन के बयान पर धारा 174 के तहत इस्तफ़ाकिया कार्यवाही की गई है। पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा। (Haryana News)