हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण जगह-जगह पर खतरा मंडरा रहा हैं. वही, अभी हाल ही में हुए शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में भूस्खलन के बाद शवों का मिलना जारी है। सर्च अभियान के तहत छठे दिन शनिवार को मलबे से एक और शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान ईश शर्मा पुत्र पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। ईश के पिता प्रोफेसर पीएल शर्मा और उनकी मां रेखा का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है। मृतकों की संख्या अब 17 के करीब पहुंच गई है। (Shimla Landslide)
लापता लोगों में सौरभ, पवन शर्मा, समायरा और नीरज शामिल है। जिनका अभी तक कुछ अता पता नहीं हैं वही सर्च अभियान के तहत इन चारो लापता लोगों की जांच जारी हैं. शनिवार सुबह 7:30 बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। आपको बात दें कि शुक्रवार को किन्नौर के ब्रूआ गांव के शंकर नेगी और दूसरा उनके भांजे अविनाश (निवासी किन्नौर यूला) का शव मिला था। अविनाश नेगी बालूगंज स्कूल में पीटीआई थे। अभी भी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
समरहिल में सर्च अभियान के लिए बढ़ाई फोर्स : DC
समरहिल में शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि सर्च अभियान में करीब 228 जवान डटे हैं। सेना के जेएंडके राइफल के 40 जवान, एनडीआरएफ के 38, इंजीनियर-54, एसडीआरएफ के 71, एचएचजी के 18, आईटीबीपी के 27 और सिविल डिफेंस के 7 जवानों के अलावा पुलिस, फोरेस्ट और प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य में लगे हैं और अभियान सर्च के तहत लापता लोगो की तलाश में जुटे हैं| (Shimla Landslide)