हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद जहां दिल्ली में त्राहि-त्राहि मची तो वही फरीदाबाद के लोगों को भी इस आपदा का कहर झेलना पड़ा यमुना में आए अचानक उफान के बाद यमुना ने अपना वही पुराना प्रचंड रूप धारण कर लिया जिसके चलते लोगों के घर बर्बाद हो गए फसलें नष्ट हो गई तो वहीं अब बाढ़ का पानी उतरने के बाद फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों से शव मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि पहला शव फरीदाबाद के दूल्हे पुर में तो दूसरा शव लतीपुर गांव में मिला जिनकी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हुई थी। फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल की है जहां पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है बता दे कि थाना छायशा के अंतर्गत आने वाले लतीपुर में लगभग 40 वर्ष से दर्शन सिंह और दूल्हे पुर इलाके में लगभग 25 वर्षीय अजीत की बाढ़ के पानी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक दर्शन सिंह के भाई यशवंत ने बताया कि उनका भाई घर से सामान निकालने के लिए गया था लेकिन बाढ़ के पानी में भीगने के चलते दीवारें कमजोर हो गई थी और दीवार सहित चद्दर उनके भाई के ऊपर गिर गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । तो वही दूल्हेपुर गांव में हुई दूसरी मौत में अजीत के चचेरे भाई ने जयकुमार ने बताया की अजीत का शव यमुना का पानी उतरने के बाद एक गड्ढे में से बरामद किया गया था जिन्हे थाने से इसकी सूचना दी गई थी अजीत एकलौता ही अपने घर में बचा था जो अपने बूढ़े पिता की जीविका का एकमात्र सहारा था।