पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के इस्तीफे के बाद यह साफ हो गया है कि सुनील जाखड़ पंजाब बीजेपी के अगले अध्यक्ष होंगे, हालांकि अध्यक्ष पद की दौड़ में हरजीत सिंह ग्रेवाल का नाम भी चर्चा में है. यहां बता दें कि बीजेपी को पहली बार ऐसा अनुभव होने जा रहा है कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए व्यक्ति को पंजाब बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुनील जाखड़ को अध्यक्ष बनाने में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अहम भूमिका है.
