Breaking News
Haryana News

सफल लैंडिंग के बाद भारत दुनिया का चांद पर परचम लहराने वाला चौथा देश बन जाएगा – केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad : मानव सेवा को लेकर बिना लाभ हानि के भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे सूर्य प्रकाश आरोग्य केंद्र में आज आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा कामगारों के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हौसला अफजाई करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्या अतिथि पहुंचे और संस्था द्वारा मानव हित में किया जा रहे कामों को लेकर संस्था की प्रशंसा की। चंद्रयान को लेकर उन्होंने कहा कि भारत चंद्र मिशन को लेकर दुनिया का चौथा देश बनेगा वहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता है न नीती है और ना ही नेत्रत्व है। (Haryana News)

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि आज देश के 50 करोड लोग इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा ले रहे हैं वहीं हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना चलाई गई है जिसमें सालाना 3 लाख की आमदनी वाले लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
इस मौके पर उन्होंने चंद्रयान-3 की कामयाबी को लेकर कहा कि आज शाम को सफल लैंडिंग के बाद भारत दुनिया का चांद पर परचम लहराने वाला चौथा देश बन जाएगा। इस सफलता को लेकर पूरे भारतवर्ष में हवन यज्ञ और दुआएं की जा रही है ।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा की कांग्रेसी नाम बदल कर अपना शीशा साफ करने में लगे हुए हैं जबकि उनके चेहरे ही काले हैं। कांग्रेस के पास न तो नेता है न नीती है और ना ही नेत्रत्व है। इनके पास अगर कुछ है तो अतीत में किए गए काले कारनामे और घोटाले हैं जिसे कांग्रेस छुपाना चाहती है। नाम बदलने से उनके काले कारनामे और घोटाले छुपने वाले नही हैं। 12 लाख करोड़ के घोटाले उन्होंने यूपीए की सरकार में किए थे, लोग आज तक उसको भूले नहीं । (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share