: महेंद्रगढ़ के नारनौल में आईटीआई के विद्यार्थियों व अन्य युवाओं द्वारा मारपीट करने के विरोध में कनीना रूट चलने वाली सहकारी बसों के ड्राइवर-कंडक्टर आज हड़ताल पर रहे। उन्होंने महावीर चौक पुलिस चौकी के सामने अपनी बसें खड़ी की रोष जताया और प्रदर्शन किया। ड्राइवरों ने कहा कि हर रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं और वे अनसेफ हैं। गाव नसीबपुर से आगे लहरोदा गांव के पास कनीना से नारनौल आ रही एक सहकारी सोसाइटी की बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ गांव मित्रपुरा और खासपुर के युवाओं ने लड़ाई झगड़ा कर लिया। मारपीट में बस कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना से नाराज नारनौल से कनीना और कोसली रूट पर चलने वाले बस ड्राइवरों ने अपनी बसों को महावीर चौक पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और हड़ताल पर चले गए। इसके चलते कनीना रूट की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस रूट पर आज सोसाइटी की कोई भी बस नहीं चली।
कनीना की ओर जाने वाली सोसाइटी की बसों के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि कनीना रोड पर विभिन्न गांव के आने वाले युवाओं द्वारा रोजाना बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों के साथ लड़ाई झगड़ा किया जाता है। इसके कारण बसों को भी काफी नुकसान होता है।