Breaking News

बरसात से बर्बाद फसलों का जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लेने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने गांव छारा, भापड़ौदा और खरहर के खेतों में जाकर खराब हुई फसल की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फसलों की विशेष गिरदावरी करने के आदेश दिए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी बर्बाद हुई फसल के बारे में जानकारी ली। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि ओलावृष्टि और बरसात के कारण खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी के आदेश सरकार ने दे दिए हैं। ताकि किसानों को समय पर उनकी बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जा सके।

किसानों ने भी अपने खेतों में ले जाकर कृषि मंत्री को अपनी फसलें दिखाई, जो बरसात और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि गिरदावरी कराकर किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है और उसके बाद ही किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा भी दिया जाएगा। किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा और ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलने परेशानी हो रही है। इस पर कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि पोर्टल खुले या ना खुले गिरदावरी के जरिए सभी किसानों कि बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा उन्हें दिया जाएगा।

छारा गांव के किसानों ने उनकी जमीनों की चकबंदी करवाने और किसानों के नाम जमीन का इंतकाल चढ़वाने में हो रही देरी पर रोष भी जाहिर किया। जिसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और 1 महीने के बाद दोबारा गांव में आकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही। 

बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि की मार झेल रहे अन्नदाता की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। अकेले बहादुरगढ़ में विभिन्न गांव की करीब 35000 एकड़ जमीन पर उगाई गई फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में अन्नदाता सरकार से ही मुआवजे की आस कर रहा है। ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार कब तक है किसानों के खातों में मुआवजा राशि पहुंचाती है।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share