Breaking News

कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से”चलो गांव की ओर”संकल्प के साथ आगे बढ़ने का किया आह्वान

(दौलत चौहान)- प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने भरमाड़ में इफको द्वारा नवनिर्मित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की सौगात किसानों को देते हुए कहा कि इस केंद्र के खुलने से किसानों को एक ही छत के नीचे इफको के खेतीबाड़ी से संबंधित सभी उत्पाद जैसे नवीनतम उर्वरक, कीटनाशक, स्प्रे पंप आदि बाज़ार से कम दामों पर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त किसानों को इसी प्रांगण में मिट्टी के नमूनें जांच के लिए जमा करवाने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।कृषि मंत्री ने सभी विभागों को अपनी गतिविधिओं को बेहतर तालमेल और आपसी सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए “चलो गांव की ओर” संकल्प के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया है। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में खेतीबाड़ी के अलावा बागवानी, डेयरी फार्मिंग, पुष्प उत्पादन जैसी अन्य गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महिलाओं के समूहों को जोड़ने के भी निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने प्राकृतिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को खेती के ढांचे को बदलने के साथ नकदी फसलों के उत्पादन तथा प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत विभाग द्वारा क्लस्टर सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का आकलन करने के लिए मृदा परीक्षण करने के भी कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाने के साथ उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

About vira

Check Also

परिवहन विभाग ने बसों को सीज कर एचआरटीसी की वर्कशाप में किया खड़ा

परिवहन विभाग के  आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share